Community Platform
Connect with us
सर नमस्कार राजकीय प्राथमिक विद्यालय तुलसिया जो पंचायत-साखे खास प्रखंड उचकागांव जिला गोपालगंज में स्थित है विद्यालय के परिसर में हाई वोल्टेज का बिना ट्रांसफार्मर का दो पल स्थापित हो गया है महाशय हमेशा विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के सामने डर बना रहता है यहां तक की कभी-कभार तार टूट कर गिर जाता है। हमेशा बच्चों के सामने अप्रिय घटना घटने की संभावना बनी रहती है । प्रखंड स्तर से लेकर मीरगंज विद्युत सहायक अभियंता के पास आवेदन दिए हैं फिर भी कोई बिजली विभाग के कर्मचारी देखने तक नहीं आए हैं हमेशा डर बना रहता है सर अतः सर से नम्र निवेदन है कि बिजली के पोल विद्यालय परिसर से हटवाने की कृपा प्रदान करें ताकि विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे सुरक्षित रह सके इसके लिए विद्यालय परिवार आपका आभारी रहेगा -------------------- Admin Update: the complaint was transferred from Other complaint department to Electricity department by Other department head
Uploaded at: 2023-08-18T05:34:35.995Z