Community Platform
Connect with us
महोदय ग्राम पंचायत सोहागपुर पोस्ट सोहागपुर थाना हथुआ सोहागपुर गांव में एक ही खेल का मैदान है जिसमे विगत 3 वर्षो से धीरेंद्र सिंह पिता राजबलम सिंह ने मकान का मलबा रख कर मैदान को बाधित किया है जिसके चलते हम युवायो को खेलने में बहुत ज्यादा दिकत होती है और ईट से चोट भी कई बार लग जाती है और बुजुर्गो को टहलने में दिकट होती थी तो हम सभी यूवाओ ने आपके द्वारा जारी किया गया इस एप्प पर 5 बार आवेदन किए तो उसमे आधा मलबा हटा लिया गया लेकिन अभी आधा मलबा वही रखा गया है हमलोग कई बार धीरेंद्र सिंह से मालवा हटाने को बोले लोग तो धीरेंद्र सिंह गाली दे कर मारने की धमकी भी देते है और बोलते है किसी के कहने से भी नही हटेगा l महोदय आप इसे गूगल मैप पर सोहागपुर फील्ड सर्च कर सैटेलाइट मोड में कर कर पूर्ण रूप से देख सकते है l अत महोदय आप से अनुरोध है कि बाकी का भी मलबा हटवाने का निर्देश दे l धन्यवाद
Uploaded at: 2024-04-20T02:03:59.168Z